मदद के लिए तरस रहे रोनित रॉय का कोई नहीं उठा रहा था फोन! तब…

मुंबईः टीवी और फिल्म इडस्ट्री का मशहूर नाम है रोनित रॉय। दमदार आवाज और धाकड़ पर्सनालिटी। आज यानी 11 अक्टूबर को रोनित रॉय अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर से जुड़ी आपको कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। कहां वह पले बढ़े, कैसे मुंबई आए, कितने संघर्षों के बाद फिल्में मिली, क्यों सबने साथ छोड़ा तो अमिताभ बच्चन सहारा बने, उनका साइड बिजनेस और कितनी है नेट वर्थ। सबके बारे में विस्तार से बताएंगे। चलिए शुरू करते हैं।
रोनित रॉय का जन्म 11 अक्टूबर 1965 को नागपुर में हुआ था। वह बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पापा का नाम बोर्टिन बोस और मां का नाम डॉली रॉय है। उनके छोटे भाई का नाम रोहित रॉय है जो भी एक एक्टर हैं। रोनित रॉय ने अपना बचपना गुजरात के अहमदाबाद में गुजारा। यहीं उन्होंने अपनी स्कूलिंग की। अंकुर स्कूल, अहमदाबाद से शुरुआती पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया। इन सबको करने के बाद वह एक्टिगं में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे।
पहली कमाई मां को सौंपी
रोनित रॉय ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मायानगरी के ‘सी रॉक होटल’ में काम करते थे और समय निकालकर मॉडलिंग भी कर लेते थे। होटल में वह बर्तन धुलने से लेकर सफाई का सारा काम करते थे। साथ ही बार टेंडिंग और सर्विंग टेबल्स की भी जिम्मेदारी सम्भालते थे। रोनित रॉय ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी 600 रुपये थी, जिसे उन्होंने अपनी मां की हाथों में रख दिए थे। जब वह मुंबई आए थे तब सिर्फ 6 रुपये 20 पैसे ही उनकी जेब में थे। इसके अलावा उनके पास कुछ भी नहीं था। ऐसे में उनके लिए वो 600 रुपये काफी बड़ी रकम थी।
सुभाष घई ने दी पनाह
रोनित रॉय ने बताया था कि उनके पापा के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह मुंबई के होटल में रह सकें और वह खर्चा उठा सकें। ऐसे में यहां सुभाष घई पापा के अच्छे दोस्त थे। इसलिए वह उनके ही साथ रहने लगे। चार साल साथ रहकर अपनी जगह उस शहर में बनाने लगे। एक्टर ने शुरुआती दिनों में जगह-जगह कई ऑडिशन्स भी दिए थे। इस दौरान उनका लक काम कर गया और उन्हें दीपक बलराज ने ‘जान तेरे नाम’ का ऑफर दे दिया। इसमें अभिनय किया। फिल्म हिट हुई। बावजूद इसके उनको 4.5 साल तक बढ़िया काम नहीं मिला था।
टॉप के टीवी सीरियल्स में नजर आए रोनित
रोनित रॉय ने बालाजी टेलीफिल्म्स का टीवी सीरियल ‘कमाल’ किया। इसके पहले भी वह कई टीवी सीरियल्स में कैमियो या फिर किसी टीवी शो के एकाध एपिसोड में नजर आए थे। हालांकि किस्मत उनकी तब चमकी जब उन्हें एकता कपूर ने ‘कसौटी जिंदगी के’ में ऋषभ बजाज का रोल दिया। फिर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी नजर आए। कसम से, कयामत, बंदिनी, अदालत, इतना करो ना मुझे प्यार जैसे तमाम शोज किए और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
रोनित रॉय की दो शादियां
रोनित रॉय ने दो शादियां की हैं। पहली शादी उनकी जोआना नाम की लड़की से हुई थी। इसके बाद 1991 में उन्हें बेटी हुई। लेकिन 6 साल बाद यानी 1997 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद बेटी मां के साथ यूएसए चली गई थी। इसके बाद इन्होंने 2003 में एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह से शादी की थी। इनसे इनकी एक बेटी आदूर और बेटा अगस्त्या है।
रोनित रॉय का है ये साइड बिजनेस
रोनित रॉय ने एक्टिंग और होटल मैनेजमेंट के अलावा साइड बिजनेस भी किया। अभी-भी कर रहे हैं। उनकी एक खुद की सिक्योरिटी एजेंसी है। जिसका नाम एसएस सिक्योरिटी एंड प्राटेक्‍शन एजेंसी है। यह बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स जैसे सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान और आमिर खान को सर्विसेज भी देते हैं। इनके अलावा वह आईपीएल के एक्स चेयरमैन ललित मोदी और उनके बेटे रुचिर मोदी को भी बॉडीगार्ड्स मुहैया कराते हैं।

अमिताभ बच्चन बने थे रोनित रॉय का सहारा
रोनित रॉय ने 2021 में बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपने कई ग्राहक खो दिए थे। इस वजह से वह उस एजेंसी को बंद करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि उन्होंने कर्मचारियों को पेरोल पर रखा था। ऐसे में उन्हें फंड की सख्त जरूरत थी। जो स्टार्स उनके क्लाइंट थे, उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया था। सिर्फ अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ही थे, जो उनकी मुश्किल घड़ी में सहारा बने थे और आर्थिक मदद की थी।

 

Visited 309 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूध वाली चाय सेहत के लिए है खतरा, जानें कौन सी चाय पीनी चाहिए

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा रिपोर्ट चाय-कॉफी पीने वाले लोगों के लिए खास तौर पर है। ICMR की रिपोर्ट आपको आगे पढ़ें »

ऊपर