मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म जवान आज (07 सितंबर) को रिलीज हो गई। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। आपको बताते हैं कि फिल्म का रिव्यू। टिकट बुक करने से पहले डिटेल में जानें।
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ गुरुवार (07 सितंबर) को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। यह फिल्म देश भर में 3 भाषाओं में रिलीज हुई है। सिनेमाघर के बाहर ज्यादातर जगहों पर हाउसफुल के बोर्ड लग रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर क्या उत्साह है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक सिन्स भी मौजूद है। इसके साथ इसमें सोशल मैसेज भी लोगों के लिए दिया गया है। बता दें कि एटली ने शाहरुख खान को ही साउथ, खासकर तमिल स्टाइल में ऑडियंस के सामने पेश किया है। साउथ की फिल्मों में डबल रोल आम बात होती है लेकिन जवान में एटली ने शाहरुख को इस अंदाज में बड़े पर्दे पर उतारा है कि फिल्म का अनुभव शानदार नजर आता है।
कहानी
प्रतिशोध के ऊपर फिल्म की कहानी कह सकते हैं। इस फिल्म में शाहरुख भीलवाड़ी जेल का जनरल आजाद के रूप में हैं। वह अपनी गर्ल गैंग के साथ मिलकर कुछ ऐसा काम करता है, जो देखने में तो क्राइम लगता है लेकिन क्राइम के जरिए वो देश की व्यवस्था में कुछ ऐसे सुधार लाता है, जिससे देश का आम आदमी उससे नफरत करने के बजाए उसे प्यार करने लगता है। अब ये जनता का ‘हीरो’ क्या चाहता है और उसके इस मिशन में क्या पुलिस अफसर नर्मदा राय (नयनतारा) उसका साथ देगी? काली (विजय सेतुपति) के साथ किस बात को लेकर दुश्मनी है, इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको बड़े पर्दे पर जाकर देखने से पता चलता है।
क्या है फिल्म का डायलॉग ?
सुमित अरोड़ा ने इस फिल्म के डायलॉग लिखे हैं। ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ यह तो एक झलक की तरह है। ‘चाहिए तो आलिया भट्ट लेकिन उम्र में वो थोड़ी छोटी है’, ‘राठौड़…विक्रम राठौड़’ जैसे डायलॉग ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है। वहीं लॉजिक के लेकर कई जगह पर फिल्म में कमी लग रही है। एक सीन में संजय दत्त का किरदार ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मेरी बीवी का ओणम है, जहां उसका खुद का उपनाम नायक है (नायक मलयाली उपनाम है) अगर इन पर थोड़ा काम किया जाता तो फिल्म देखने का मजा और दुगना हो जाता, क्योंकि कहीं न कहीं फिल्म के कैरेक्टर के नाम यूट्यूब पर अपलोड होने वाले हिंदी डब साउथ फिल्मों की याद दिलाते हैं।
कैसी है एक्टिंग ?
कैरेक्टराइजेशन की बात करें तो उसमें कमजोरी नजर आती है। इसके अलावा सभी कलाकारों की एक्टिंग शानदार है। ‘जवान’ में शाहरुख ने बाप और बेटे दोनों का रोल किया है। दोनों एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आते हैं। दो अलग-अलग किरदार, अलग-अलग बॉडी लैंग्वेंज को शाहरुख ने अच्छे तरीके से पर्दे पर पेश किया है।
नयनतारा स्पेशल टास्क पुलिस अफसर के रोल में नजर आती हैं। फाइट सीक्वेंस हो या फिर रोमांस दोनों ही बेहतरीन है। रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि फिल्म में कोई बहुत ज्यादा जगहों पर नजर नहीं आती हैं। संजय दत्त की एंट्री सरप्राइजिंग है। विजय सेतुपति एक एंटरटेनिंग विलेन है।
ये है ‘जवान’ का फीडबैक
फिल्म जवान को थिएटर में देखनी चाहिए। इसका कारण है कि इसमें किसान की आत्महत्या हो या फिर आर्मी के हथियारों की क्वालिटी के साथ होने वाली छेड़छाड़। इन सब चीजों के बारे में बात की गई है। इस वजह से फिल्म स्ट्रॉन्ग मैसेज लेकर आई है। कुछ कमियों को नजरअंदाज किया जा सकता है।