…तो क्या बदल जाऐगा पाकिस्तान का नाम ?

नई दिल्ली : देश का नाम बदलने की चर्चा ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य जगहों पर भी हो रही है। भारत में इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है। अब एक ट्वीट कर दावा किया है कि जब से देश का नाम बदलने की चर्चा शुरू हुई है, तब से पाकिस्तान इंडिया के नाम पर दावा ठोक रहा है। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान चाहता है ‘INDIA’ नाम?
साउथ एशिया इंडेक्स नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘यदि भारत संयुक्त राष्ट्र स्तर पर आधिकारिक तौर पर इसकी मान्यता रद्द कर देता है तो पाकिस्तान “भारत” नाम पर दावा कर सकता है। – स्थानीय मीडिया।’ इसके साथ ही आगे लिखा गया कि पाकिस्तान में राष्ट्रवादियों ने लंबे समय से तर्क दिया है कि नाम पर पाकिस्तान का अधिकार है क्योंकि यह सिंधु क्षेत्र को संदर्भित करता है। इस पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है, ‘ गांव बसा नहीं और….।’ यहां वीरेंद्र सहवाग क्या कहना चाह रहे हैं लगभग सभी पाठक समझ गये होंगे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर ऐसा हो गया तो जो लोग आज कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ, वो कहेंगे इंडिया चले जाओ।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वाह पाकिस्तान का दावा कितना मजेदार हैं, वह हमें कभी भी निराश नहीं देख सकता।’
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि G20 के लिए जारी किए इनविटेशन में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सरकार जल्द ही देश का नाम इंडिया से भारत कर सकती है। G20 बैठक खत्म होने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार नाम बदलने का प्रस्ताव ला सकती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Gandhi Jayanti Metro Services : कल करने वाले हैं मेट्रो से सफर तो ये खबर है आपके लिए …

गांधी जयंती के अवसर पर मेट्रो सेवा में परिवर्तन कोलकाता : गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार यानी कल उत्तर-दक्षिण कोलकाता की (ब्लू लाइन) मेट्रो परिसेवा आगे पढ़ें »

ऊपर