Viral Video: स्कूल के फंक्शन में बच्चन-शाहरुख खान की फैमली ने जमकर किया डांस

मुंबई: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शुक्रवार(16 दिसंबर) की रात बॉलीवुड के कई सितारे एकसाथ मस्ती करते हुए नजर आए। स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्टार किड्स ने अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया। इसके साथ ही फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान सहित कई सितारों को साथ में डांस करते देखा गया।

शाहरुख-ऐश्वर्या ने साथ में किया डांस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ‘ओम शांति ओम’ गाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शाहरुख खान को डांस करते देखा गया। बता दें कि शाहरुख और ऐश्वर्या ने सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ में साथ काम किया था। वहीं शाहरुख खान की बेटी भी फंक्शन में डांस करते दिखाई दे रही हैं।

बच्चन और शाहरुख खान फैमिली डांस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन की कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अबराम और आराध्या बच्चन समेत कई बॉलीवुड स्टार किड्स को चीयर अप करने उनके पैरेंट्स पहुंचे। वहीं बाद में ‘ओम शांति ओम’ और ‘दीवानगी दीवानगी’ गाना बजाया गया, जिसपर सभी सितारे झूमते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्चन परिवार, शाहरुख खान और उनका परिवार, करीना कपूर खान, करण जौहर, मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर भी डांस करते दिखें।

ऐश्वर्या-अभिषेक ने साथ में किया डांस

वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ डांस करते दिखीं। इस दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और खास दोस्त करण जौहर, अमिताभ बच्चन के साथ डांस करते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरह अबराम और आराध्या को अपने स्कूल ग्रुप के साथ खड़े होकर गाने पर डांस करते हुए देखा गया।

 

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूध वाली चाय सेहत के लिए है खतरा, जानें कौन सी चाय पीनी चाहिए

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा रिपोर्ट चाय-कॉफी पीने वाले लोगों के लिए खास तौर पर है। ICMR की रिपोर्ट आपको आगे पढ़ें »

ऊपर