केशपुर में टीएमसी के 2 गुटों में हिंसक संघर्ष, कई घायल

केशपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत केशपुर में बुधवार को टीएमसी के 2 गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। जिसमें कई लोग घायल हो गया। घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हो गए। सभी घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि केशपुर में टीएमसी के 2 गुटों के बीच लंबे अरसे से झगड़ा चल रहा है। केशपुर में टीएमसी के अंचल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी पार्टी के दोनों गुटों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले जब इलाके की विधायक सिउली साहा केशपुर कालेज में पहुंची तो टीएमसी के एक गुट से जुड़े लोगों ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन भी किया। इधर बुधवार को केशपुर के सांकपुर में भी दलीय विवाद को लेकर टीएमसी के दोनों गुट भिड़ गए तथा जमकर मारपीट हुयी। जिसमें महिलाएं समेत करीब 10 लोग घायल हो गए। टीएमसी गुटों के बीच हिंसक संघर्ष की इस घटना को लेकर पूरे इलाके में उत्तेजना की स्थिति कायम हो गयी है। घटना के बारे में खबर मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची तथा स्थिति को किसी प्रकार नियंत्रित किया। संघर्ष के लिए दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। केशपुर ब्लाक टीएमसी के अध्यक्ष प्रद्युत घोष ने कहा कि दलीय विवाद को लेकर संघर्ष की कोई घटना नहीं हुयी है। पारिवारिक विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच मारपीट हुई है। जिसे विरोधी लोग राजनीतिक रंग दे रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गर्मी से बचने का सबसे आसान तरीका है शहतूत, जानिए इसके फायदे

कोलकाता : ग्रीष्म ऋतु में ठेलों पर लदे लाल, जामुनी, हरे शहतूत अपने स्वाद के कारण सभी का मन मोहित करते हैं परन्तु बहुत कम आगे पढ़ें »

ऊपर