पार्क स्ट्रीट में आज 3 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

स्पेशल सीपी की निगरानी में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
आज पार्क स्ट्रीट में भीड़ अधिक होने पर वाहनों के यातायात को बंद किया जाएगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज क्रिसमस के अवसर पर पार्क स्ट्रीट इलाके में लोगों की भीड़ संभालने के लिए 3 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस की स्पेशल सीपी दमयंती सेन खुद रविवार की शाम से सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेगी। ज्वाइंट सीपी एसटीएफ वी.सोलोमन नेसा कुमार पार्क स्ट्रीट की सुरक्षा के दायित्व में रहेंगे। सोमवार की भोर सुबह तक पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। पुलिस के अनुसार भीड़ पर नजर रखने के लिए पार्कस्ट्रीट व आसपास के इलाके में 11 वॉच टॉवर बनाए गए हैं। पार्क स्ट्रीट इलाके में दो क्यूआरटी तैनात की गयी है। इसके अलावा 20 बाइक सवार पुलिस कर्मी पार्क स्ट्रीट इलाके में गश्त लगाएंगे। महानगर के विभिन्न इलाकों में 58 पीसीआर वैन, 12 एचआरएफएस, 23 जगहों पर नाका चेकिंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं दूर-दराज इलाकों से पार्क स्ट्रीट में घूमने आने वाले लोगों की मदद के लिए 16 पुलिस असिस्टेंस बूथ बनाए गए हैं। पुलिस की ओर से 8 एम्बुलेंस तैनात की गयी है। पुलिस की ओर से महानगर में 52 पुलिस पिकेट बैठायी गयी है। पुलिस के अनुसार रविवार की शाम पार्क स्ट्रीट इलाके में लोगों की भीड़ अधिक होने पर वाहनों के यातायात को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न मनोरंजन पार्क और शॉपिंग मॉल के बाहर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अब एयरपोर्ट तक चलेगी कोलकाता मेट्रो, दुर्गा पूजा से पहले शुरू होने की संभावना

दमदम कैंटोनमेंट से एयरपोर्ट तक के बीच 4 किलोमीटर रूट का होगा उद्घाटन पहले चरण में नोआपाड़ा से दमदम कैंटोनमेंट के बीच पहला बैशाख पर शुरू आगे पढ़ें »

ऊपर