सिंगल टिकट पर आउट्राम घाट से गंगासागर जा सकेंगे पुण्यार्थी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गंगासागर मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश भर से आने वाले पुण्यार्थियों के लिए आउट्राम घाट मैदान को तैयार किया जा रहा है। घाट पर राज्य सरकार, कोलकाता नगर निगम, कोलकाता पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई समाजिक संगठन और एनजीओ के कैंप की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को केएमसी मुख्यालय में मेयर फिरहाद हकीम की अध्यक्षता में गंगासागर मेला की तैयारियों को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में दक्षिण 24 परगना के जिलाध्यक्ष सुमित गुप्ता, पूर्वी कमान के वरिष्ठ अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, कोलकाता पुलिस, सीईएससी के अधिकारी और स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि इस साल करीब 30 लाख पुण्यार्थियों के गंगासागर मेला में हिस्सा लेने की संभावना है। विभिन्न राज्यों से आने वाले पुण्यार्थी सागर द्वीप जाने से पहले आउट्राम घाट पर ठहरते हैं। मेयर ने बताया कि इस बार सागर द्वीप जाने वाले लोगों के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक विशेष सेवा शुरू की गई है। इसके तहत आउट्राम घाट से सागर द्वीप जाने वाले बस यात्रियों को एक सिंगल टिकट कटानी होगी। इस टिकट से ही वह सागर और वापसी की यात्रा कर सकेंगे। मेयर ने कहा कि इस परियोजना से अन्य राज्यों से आए पुण्यार्थियों को काफी सहायाता मिलेगी। यह सिंगल टिकट उन सभी बस स्टैंड पर उपलब्ध मिलेगी जहां से सागर के लिए बस सेवा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही आउट्राम घाट पर भी सिंगल टिकट बूथ स्थापित किए जाएंगे। मेयर ने कहा कि गंगासागर मेला के दौरान कोलकाता में दो और महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहे हैं। 9 से 11 जनवरी को जी20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधि दल कोलकाता में बैठक करेंगे तो वहीं 12 जनवरी को भारत- श्रीलंका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। ऐसे में आउट्राम घाट के समक्ष किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसके स्थान पर शहीद मीनार, मोहन बगान कल्ब, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और ईस्ट बंगाल क्लब के समक्ष वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
आउट्राम घाट पर स्थापित किया जाएगा कोवीड टेस्टिंग कैंप
मेयर ने कहा कि केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई निर्देशिका जारी नहीं की गई है। ऐसे में आउट्राम घाट पर कोरोना निषेधाज्ञा फिलहाल के लिए नहीं लगाई जा रही है। हालांकि, कैंप में कोविड टेस्टिंग कैंप, मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इस बीच अगर स्वाश्थ्य मंत्रालय कोई एडवाइजरी जारी करता है तो उसके अनुरूप ही फैसला लिया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर