दांत ‘काटने’ का मामला गरमाया, विधायक ने कहा, ‘क्या रसगुल्ला खिलाएंगे’

देखना होगा किस हद तक उकसाया गया – स्पीकर
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : 2014 टेट नौकरी प्रार्थियों द्वारा आंदोलन के दौरान एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा एक आंदोलनकारी को कथित दांत कांटने का मामला गरमाता जा रहा है। इसी बीच इस मामले पर तृणमूल सांसद, विधानसभा के स्पीकर, मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय तथा तृणमूल विधायक अजीत माइती का बयान आया है।
पुलिस वाले को काटेंगे तो पुलिस क्या करेगी – अजीत माइती
विधायक अजीत माइती ने कहा कि,अगर पुलिस वाले को काटेंगे तो क्या पुलिस रसगुल्ला खिलाएगी? उन्होंने जनसभा में दावा किया कि सरकार को लगातार बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को काटेंगे तो क्या पुलिस उन्हें काटेगी या रसगुल्ला खिलाएगी?
किस हद तक उकसाया गया, यह देखना होगा – स्पीकर
स्पीकर ने कहा कि चूंकि यह विचाराधीन मामला है। इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे लेकिन यह देखना होगा कि किस हद तक उकसाया गया। उन्होंने कहा कि किसी को उकसाने पर बहुत कुछ हो सकता है।
जाे भी हुआ वह ठीक नहीं हुआ – शाेभनदेव
मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि जाे भी हुआ वह ठीक नहीं हुआ। पुलिस के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यह नहीं किया जा सकता है। हालांकि क्या हुआ था उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी पार्टी के नेताओं द्वारा आंदाेलनकारियों को उकसाया जा रहा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गर्मी से बचने का सबसे आसान तरीका है शहतूत, जानिए इसके फायदे

कोलकाता : ग्रीष्म ऋतु में ठेलों पर लदे लाल, जामुनी, हरे शहतूत अपने स्वाद के कारण सभी का मन मोहित करते हैं परन्तु बहुत कम आगे पढ़ें »

ऊपर