100 प्रतिशत मुनाफे का झांसा, फंसे तो गंवा बैठेंगे मेहनत की कमाई

Fallback Image

– इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विज्ञापन देकर लोगों को फंसाया जा रहा है जाल में
– क्रिप्टो करेंसी सहित विभिन्न चीजों में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का दिया जा रहा है लालच
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तकनीक के इस दौर में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, जिसने पूरे विश्व को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं, इसके नकारात्मक पहलू भी साइबर अपराध, साइबर ठगी के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपने देखा होगा कि बहुत सारे प्रोडेक्ट्स के विज्ञापन आपको दिखते हैं। अब यही विज्ञापन लोगों के सिर दर्द बनते जा रहे हैं। दरअसल साइबर ठग इन दिनों लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। खासतौर पर ‘डिजिटल करंसी में निवेश कर चंद दिनों में अपना पैसा 100 गुना तक करें, क्रिप्टो करंसी- ये है फायदे का सौदा’। ‘घर बैठे पैसे को निवेश कर लाखों कमाएं’। ऐसे पोस्ट और विज्ञापन की भरमार फेसबुक, इंस्टाग्राम और अलग-अलग वेबसाइट पर देखने को मिल रहे हैं। यहां तक कि मोबाइल पर एसएमएस भी आने लगे हैं। अगर आप भी ऐसे विज्ञापन देखकर निवेश करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह डिजिटल धोखा है। डिजिटल युग में डिजिटल धोखा भी हो रहा है। सबसे बड़ा धोखा है क्रिप्टो करंसी में निवेश का। इसमें निवेश कर चंद दिनों में 100 से 200 प्रतिशत तक का मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी हो रही है। अगर आप भी इस धोखे में आ गए तो जीवनभर की मेहनत की कमाई गंवा बैठेंगे। महानगर कोलकाता में भी कई ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग मुनाफे के लालच में अपने लाखों रुपये गंवा बैठे हैं। इसमें खास बात यह है कि जितने भी लोगों के साथ ठगी हुई, वह या तो कारोबारी थे या फिर नौकरीपेशा। यानी इस ठगी का शिकार पढ़े-लिखे लोग हो रहे हैं।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर बेहला की युवती से ठगे 21 हजार
बेहला की रहने वाली पायल सिंह पेशे से नौकरी पेशा है। वह बड़ाबाजार के एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी एक्ट‌िव है। कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते वक्त उसकी नजर एक विज्ञापन पर गयी। विज्ञापन में लिखा था कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर घंटों में लाखों की कमाई करें। लुभावने ऑफर को देखकर पायल ने विज्ञापन पर दिए गए वाट्स ऐप नंबर पर संपर्क किया। पायल के मैसेज करने के थोड़ी देर के अंदर जालसाज ने उसे मैसेज कर निवेश करने के लिये कई ऑफिर दिए। जालसाज की बातों में आकर पायल ने पहले उसके द्वारा बताए गए यूपीआई अकाउंट में 21 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये ट्रांसफर करने के थोड़ी देर बाद जालसाज ने उसे फोन कर कहा कि पायल द्वारा निवेश किए गए रुपये क्रिप्टोकरेंसी का भाव बढ़ने के कारण अब 8 लाख रुपये हो गए। अगर वह रुपये निकालना चाहती है तो उसे और 50 हजार रुपये जमा करने होंगे। यही नहीं जालसाज लगातर उसपर रुपये ट्रांसफर करने का दबाव भी बना रहा था। बाद में ठगी का अहसास होने पर उसने जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी।
क्या कहना है पुलिस का ?
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीते कुछ महीनों में इस तरह की ठगी में वृद्ध‌ि हुई है। जालसाज सोशल मीडिया पर एक्ट‌िव रहने वाले जरूरतमंद लोगों को ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते हैं। जालसाज फर्जी प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर विज्ञापन देते हैं और फिर फर्जी अकाउंट से रुपये का लेनदेन करते हैं। इन दिनों महानगर और आसपास के इलाकों में इस तरह की ठगी से जुड़े जालसाज एक्ट‌िव हुए हैं। पुलिस की ओर से लगातार इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर