24 घंटे में 5 और बच्चे की मौत, एडिनो वायरस का आतंक बढ़ा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में एडिनो वायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। गत 24 घंटों में 5 बच्चे की मौत की खबर आ रही है। कोलकाता व बांकुड़ा के अस्तपालाें में इन पांच बच्चों की मौत हो गई है। इनमें बांकुड़ा के अस्पताल में 2 बच्चे तथा बीसी राय अस्पताल में शुक्रवार की सुबह एक बच्चे की मौत हो गयी है। इससे पहले 2 बच्चे की मौत हुई थी। बीसी रॉय अस्पताल में पिछले 24 घंटे में तीन बच्चों की मौत हुई है। हालांकि इन सभी की मौत एडिनो के कारण हुई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
अस्पताल में डॉक्टरों की कोशिश से बच्ची की जान बची
जानकारी के मुताबिक बुखार, सांस कष्ट की समस्या के कारण 6 महीने का एक शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे वेंटिलेशन पर रखा गया। बताया जाता है कि गुरुवार को उसका अचानक वेंटिलेशन खराब हो गया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी लेकिन डॉक्टरों ने विशेष उपाय से शिशु की जान बचाई। घटना बीसी राय अस्पताल में हुई। विराटी निवासी 6 माह के शिशु को सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पतालों में बढ़ रही है भीड़
शहर के विभिन्न अस्पतालों में बुखार, सांस कष्ट से पीड़ित बच्चों की भीड़ बढ़ रही है। सरकारी आंकड़े के अनुसा अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि यह दावा किया गया है कि उनमें से 2 से 3 में एडेनो वायरस था, बाकी की मृत्यु सह-रुग्णता के कारण हुई लेकिन अब अस्पताल में भर्ती लगभग सभी बच्चों में बुखार, सांस लेने में तकलीफ या निमोनिया, कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण दिख रहे हैं।
24 घंटे पेडिएट्रिक विभाग खुला, हेल्पलाइन नम्बर है जारी
एडिनो वायरस के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस स्थिति पर एक आपात बैठक भी की है जिसके बाद सरकर ने कई दिशा निर्देश जारी किये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे पेडिएट्रिक विभाग को खुला रहने और हेल्पलाइन नंबर 1800-313444-222 जारी किये गये हैं। मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने गुरुवार को कहा था कि स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि साल के इस मौसमी में बीमारियां आम हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि जान गंवाने वाले बच्चे अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

नैहाटी मातृसदन को ही संदेशखाली की एनजीओ की मदद पर अर्जुन ने उठाये सवाल !

संदेशखाली व नैहाटी में लिंक का फिर किया दावा नैहाटी नैहाटी पालिका ने कहा-आरोप हैं बेबुनियादी, करेंगे मामला सन्मार्ग संवाददाता नैहाटी : बैरकपुर के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह आगे पढ़ें »

ऊपर