विधानसभा में पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम पहुंचे राज्यपाल

गैरहाजिर रहे विपक्ष के नेता
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार को विधानसभा में पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल सी.वी. आनंदा बोस ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच समन्वय पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि दोनों ही गणतंत्र की शक्ति हैं। इस समन्वय को बनाकर चलना ही स्पीकर की मुख्य भूमिका है। पुष्प प्रदर्शनी के कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्यपाल आमंत्रित थे। पहली बार विधानसभा पहुंचे राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी आनंदा बोस भी मौजूद थीं। राज्यपाल ने कहा कि सत्ता और विपक्ष दोनों ही गणतंत्र के फूल हैं। स्पीकर को सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के बीच संतुलन बनाए रखना होता है। लोकतंत्र की शक्ति शासक विरोधी समन्वय है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि यहां सबसे सुंदर फूल वरिष्ठ नागरिक हैं। इस प्रसिद्ध पुष्प प्रदर्शनी में आकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। उनके भाषण में सत्यभामा और रुक्मिणी के शब्द आये।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

करया के निर्माणाधीन मकान में लगी आग

कोलकाता : करया थानांतर्गत दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू आगे पढ़ें »

ऊपर