खालों में नहीं फेंका जा सके सॉलिड वेस्ट, रोकने के लिए बिछेगा जाल

* कोलकाता, हावड़ा, हुगली, विधाननगर, सोनारपुर व आसपास के क्षेत्रों में 100 कि.मी. से अधिक होगी खालों की विशेष रूप से सफाई
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मानसून से पहले खालों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है सिंचाई विभाग। खालों में कोई कचरा नहीं फेंक सके इसके लिए इन्हें जाल से घेरा जायेगा। अक्सर लोग कचरा खालों में फेंक देते हैं, साथ ही प्लास्टिक जमने के कारण अधिक नुकसान पहुंचता है। इसे रोकने के लिए अब जाल का सहारा लिया जायेगा। सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि कई जगहों पर इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वहीं मानसून को ध्यान में रखकर केएमसी, बीएमसी, हावड़ा में खालों की सफाई की जा रही है। करीब 100 कि.मी. से अधिक खालों की सफाई काम शुरू हो गया है। अधिकारी ने कहा कि खालों से जमी हुई मिट्टी को निकाला जा रहा है। खालों में 1 से 1.5 मीटर तक गहराई बढ़ायी गयी है। इससे पानी निकालने की क्षमता बढ़ायी गयी है।
करीब 200 करोड़ का प्रो​जेक्ट, अप्रैल तक काम पूरा होने का लक्ष्य
मानूसन काे ध्यान में रखकर कोलकाता, हावड़ा, बीएमसी, हुगली व आसपास के कई क्षेत्रों में खालों की सफाई का काम चल रहा है। आरटीके यंत्र से पहले खालों का सर्वे किया गया है। पता चला कि अधिकतर खालों में मिट्टी ऊपर तक जम गयी है जिससे मानसून में पानी निकलने में काफी परेशानी होगी। ऐसा नहीं हो इसके लिए मिट्टी निकालने का काम शुरू हुआ है। इसके साथ ही नेट भी लगाये जायेंगे। अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर करीब 201 करोड़ रु. का यह प्रोजेक्ट है। अगले महीने अप्रैल तक मिट्टी निकालने का काम होगा।
कहां-कहां होगा काम
बेहला, टॉलीगंज, रिजेंट पार्क, हरिदेवपुर, आनंदपुर, गरफा, कसबा, जादवपुर, पाटुली, सर्वे पार्क व अन्य एरिया शामिल हैं जहां काम अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम के तहत हावड़ा के 4 खाल, हुगली, विधाननगर नगर निगम, महेशतल्ला व अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर