
मुर्शिदाबाद : प्रशासन से बच-बचाकर रात के अंधेरे में मिट्टी माफिया बेधड़क लूट मिट्टी लूट रहे हैं। बेलडांगा प्रखंड दो के अंतर्गत रामनगर में खेतान कंपनी के पास आठ हजार एकड़ जमीन है। चूंकि चीनी मिल लंबे समय से बंद है, इसलिए जमीन बंजर पड़ी है। कथित तौर पर, क्षेत्र के कुछ लोग खेतान कंपनी की बंजर भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और उस पर खेती कर रहे हैं। वहीं, रात के अंधेरे में बिदुपारा, सोमपारा और चंदनपुर क्षेत्र में 10-12 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र से मिट्टी माफिया बीघा-बीघा जमीन से मिट्टी चुरा रहे हैं।