‘हर-हर शंभू…शिव महादेवा’ के जयघोष से गूंजे महानगर के शिवालय

–  भक्तों के लिए शुक्रवार रात से ही खोल दिए गए भूतनाथ मंदिर के कपाट, लगी भक्तों की कतार

कल्पना सिंह
कोलकाताः कोलकाता के शिव मंदिरों में शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भूतनाथ, मोटा महादेव, भूकैलाश, जबरेश्वर महादेव, नकुलेश्वर भैरव समेत सभी मंदिरों में दिनभर दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा। महादेव के जलाभिषेक के लिए सभी लालायित थे। ‘हर-हर महादेव, ‘जय भोलेनाथ के नारों से परिवेश भक्तिमय हो उठा था। कोलकाता के भूतनाथ मंदिर में शुक्रवार रात से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर के सामने बेहद लंबी कतार लग गई थी। महाशिवरात्रि पर बाबा भूतनाथ का भव्य शृंगार किया गया था। पास में स्थित मोटा महादेव मंदिर में भी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
भूकैलाश शिव मंदिर में पूजा-अर्चना
इसी तरह खिदिरपुर इलाके में स्थित भूकैलाश शिव मंदिर में भी महादेव की पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना हुई। जबरेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का उत्साह देखते बन रह था। कालीघाट मंदिर के पास स्थित नकुलेश्वर भैरव मंदिर में शिवलिंग को फूलों से बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। दिनभर बाबा नकुलेश्वर का जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा।
भूतनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
भूतनाथ मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। मंदिर कमेटी की ओर से गणेश ठाकुर ने बताया कि हमारी ओर से भक्तों की सुरक्षा के लिए कई उपाय किये गये हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी महेश ठाकुर ने कहा कि भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग कराई गई। भक्तों को गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं दी गयी, लेकिन व्यवस्था कुछ इस तरह की गयी कि श्रद्धालुओं का चढ़ाया जल सीधे भोले बाबा तक जाए।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर