
कोलकाताः विभिन्न स्कूलों के परीक्षा प्रश्नपत्र को लेकर हाल में माध्यमिक का टेस्ट पेपर प्रकाशित किया गया था। हालांकि इस टेस्ट पेपर को लेकर विवाद चालू हो गया है। आरोप है कि मालदह के एक स्कूल में परीक्षार्थियों को भारत के मैप में ‘आजाद काश्मीर’ चिह्नित करने के लिए कहा गया है। टेस्ट पेपर में ये सवाल किया गया है। मंगलवार को ये मामला सामने आने के बाद इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं मामला केंद्र सरकार तक भी पहुंच गया है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने इस मामले की त्वरित जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को राज्य सरकार को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हालांकि बोर्ड ने मंगलवार रात एक शुद्धिपत्र जारी कर कहा कि प्रश्न को ‘आजाद कश्मीर’ के बजाय ‘कश्मीर’ के रूप में पढ़ा जाना चाहिए।