
मेचेदाः मेचेदा में रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी का एक हिस्सा बुधवार तड़के जलकर खाक हो गया। पिता गोकुल कर और पुत्री मोलिनार की सोते समय आग में जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोलाघाट थाने की पुलिस मौके पर आ गई। इसी दौरान दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक ज्यादातर झुग्गियां जलकर खाक हो गईं थी।