West Bengal: नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों व उम्मीदवारों के लिए बनेगा कानून सेल: PM मोदी


कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बर्दवान-दुर्गापुर की सभा में नौकरी गंवाने वाले उम्मीदवारों के साथ खड़े हुए। इस दिन पीएम ने बर्दवान-दुर्गापुर के अलावा कृष्णनगर के तेहट्ट और बोलपुर लोकसभा में भी भाजपा की चुनावी सभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई से स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) घोटाले के कारण नौकरी गंवाने वाले ‘वास्तविक शिक्षकों और उम्मीदवारों’ की मदद के लिए एक अलग लीगल सेल बनाने को कहा है। बर्दवान-दुर्गापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ितों का जीवन कितना बर्बाद किया गया है। घोटाले के कारण निर्दोष लोगों का जीवन कठिनाईयों से भर गया है। मैं चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा मिले, लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि निर्दोषों को इसका खामियाजा भुगतना पड़े।

 

‘तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में स्कूल भर्ती में जो भ्रष्टाचार हुआ वह शर्मनाक है

इस घोटाले के कारण कई वास्तविक उम्मीदवारों को नुकसान उठाना पड़ा है। मैंने पार्टी की ओर से बंगाल भाजपा इकाई से वास्तविक उम्मीदवारों और शिक्षकों की मदद करने के लिए एक अलग कानूनी प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कहा है।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा ऐसे ईमानदार उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराकर उनके लिए लड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है, अब टीएमसी की ठगबाजी नहीं चलेगी, केवल मोदी की गारंटी चलेगी। हर लूट और घोटाले की जांच की जायेगी।’ यहां उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा 2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया को अमान्य घोषित किए जाने के एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह टिप्पणी आई है। अदालत के आदेश के बाद लगभग 26,000 लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ना केवल नौकरी गंवाने वाले उम्मीदवारों बल्कि अन्य घोटालों को लेकर भी पीएम ने बोलपुर में सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर हमला बोला। पीएम ने कहा, ‘टीएमसी के नेताओं का कई प्रकार के घोटालों का रिकॉर्ड है। इनमें पोंजी घोटाला से लेकर राशन और भर्ती घोटाला से लेकर कोयला और मवेशी तस्करी घोटाला तक शामिल है। हर घोटाला हजारों करोड़ रुपये का है जो यह दिखाता है कि कैसे इन्होंने हर संभव तरीके से लोगों को लूटा।’ पीएम ने कहा, ‘मैंने बंगाल भाजपा के नेताओं से लीगल सेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिये कहा है जो इन घोटाले से पीड़ित युवाओं का सहयोग करेंगे। आज मैं बंगाल के युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि मोदी उन लोगों को यूं ही नहीं छोड़ेगा, जिन्हाेंने आपको पीड़ा पहुंचायी। मैं भ्रष्टाचारियों को नहीं छाेडूंगा, यह मोदी की गारंटी है।

जितनी नफरत करोगे, मैं उतनी लोगों की सेवा करूंगा
बता दें कि विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये टीएमसी-वाममोर्चा और कांग्रेस के लोग क्या कर रहे हैं ? वे कहते हैं कि मोदी के सिर पर डण्डा मारो, मोदी पर गोली चला दो। हालांकि जितनी वे मुझसे नफरत करेंगे, मैं उतनी ही अपने देशवासियों की सेवा करूंगा।’कांग्रेस अपने वोट बैंक में बांटेगी आपकी कमाईकांग्रेस पर ​निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता घरों, दुकानों, खेती और आपके गहनों का एक्स-रे करायेंगे और आपकी कमाई जब्त कर उसे अपने वोट बैंक में बांटेंगे। टीएमसी और वाममोर्चा ने भी कांग्रेस का विरोध नहीं किया क्योंकि उनका भी यही एजेंडा है।
धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं
अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो अपनी तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए वह अनुसूचित जाति (एससी), दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण छीनकर अपने ‘जिहादी वोट बैंक’ को दे देगी। मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के एक उम्मीदवार द्वारा की गई ‘वोट जिहाद’ टिप्पणी का ‘समर्थन’ करने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और कांग्रेस की आलोचना की। प्रधानमंत्री ने चुनौती दी कि कांग्रेस लिखित में दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन नहीं करेगी। मोदी ने कहा, ‘उन्हें (कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया) लिखित में बयान देना चाहिए कि वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर अपने वोट बैंक को नहीं देंगे।’
Visited 5 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली में बनेगी इंडी गठबंधन की सरकार : ममता

खड़गपुर/ घाटाल/झाड़ग्राम : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी की विदायी होगी और दिल्ली में इंडिया गठबंधन आगे पढ़ें »

ऊपर