गरियाहट मॉडल के तर्ज पर महानगर के बाजारों का होगा कायापलट

टीन शेड स्टॉल से बदली गरियाहाट बाजार की दशा
अन्य बाजार के हॉकरों को भी टीन शेड लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा निगम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पिछले साल तक गरियाहाट के फुटपाथ प्लास्टिक के तिरपाल से पटे पड़े थे। फुटपाथ अतिक्रमण कर हॉकरों द्वारा बेतरतिब तरीके से लगाए गए स्टॉल के कारण राहगिरों को पैदल चलने में काफी परेशानी होती थी। हालांकि, अब उसी गरियाहाट क्रासिंग को कोलकाता नगर निगम बतौर मॉडल के तर्ज पर प्रदर्शित कर महानगर के अन्य बाजारों से प्लास्टिक तिरपाल हटाकर टीन शेड वाले स्टॉल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। टीन शेड स्टॉल लगने के बाद से दशकों में पहली बार गरिहाटा बाजार के फुटपाथ धूप के किरणों के साक्षी बन रहे हैं। गरियाहट बाजार के करीब 2000 हॉकरों में से 80 फिसदी से अधिक हॉकरों ने प्लास्टिक तिरपाल हटाकर टीन शेड वाले स्टॉल लगवा लिए हैं। शेष हॉकर अगले महीने के अंत तक टीन शेड स्टॉल लगवा लेंगे। स्वयं के खर्च पर स्टॉल लगवा रहे हॉकर भी इस एक बार के उपाय से संतुष्ट हैं। टीन शेड स्टॉल से गरियाहाट बाजार के फुटपाथ ज्यादा साफ- सुथरे और चौड़े प्रतित हो रहे हैं। वहीं आम राहगिरों को भी पैदल यात्रा करने में काफी सहुलियत हो रही है। गरियाहाट बाजार के हॉकरों से मिले प्रतिक्रिया को देखते हुए निगम गरियाहाट मॉडल के तर्ज पर महानगर के अन्य बाजारों के हॉकरों को भी टीन शेड वाले स्टॉल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। गरियाहाट बाजार के हॉकरों ने अपने स्टॉल से प्लास्टिक हटाकर, फुटपाथ किनारे एक तिहाई हिस्से पर कतराबद्ध तरीके से अपने दुकान स्थापित किए हैं। इस बदलाव से गरियाहाट क्रासिंग पर स्थाई दुकानकार काफी खुश हैं। इन दुकानदारों का कहना है कि पहले हॉकर उनके दुकान के सामने रस्सी लगाकर प्लास्टिक तिरपाल लगाते थे। इससे पूरे फुटपाथ में सूरज की रौशनी नहीं आती थी। वहीं लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती थी। स्टॉल के सामने ग्राहकों की भीड़ के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित होता था। टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्य शक्तिमान घोष ने कहा कि गरियाहाट बाजार में फुटपाथ अतिक्रमण मुद्दे से कहीं ज्यादा बड़ी परेशानी प्लास्टिक तिरपाल था। टीन शेड स्टॉल लगवाने के लिए जब हॉकरों के साथ बैठक की गई तो कुछ दुकानदारों ने इस योजना का समर्थन नहीं किया। लेकिन अन्य दुकानदारों को स्टॉल लगाता देख वो भी नए स्टॉल लगाने के लिए प्रोत्साहित हुए। आज गरियाहाट क्रासिंग के दोनों तरफ किसी भी स्टॉल में प्लास्टिक के तिरपाल नहीं लगे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अगले महीने तक गरियाहाट बाजार के सभी हॉकर टीन शेड स्टॉल लगवा लेंगे।
गरियाहाट के बाद अगला लक्ष्य हाथीबागान और न्यू मार्केट
एमएमआईसी देवाशीष कुमार ने कहा कि गरियाहाट बाजार के बाद केएमसी और टाउन वेंडिंग कमेटी हाथीबागान बाजार में हॉकरों को टीन शेड वाले स्टॉल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। हाथीबागान के बाद न्यू मार्केट इलाके में प्रोजेक्त की शुरूआत की जाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर