
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र बंगाल से टैक्स लेकर बंगाल के लिए रुपए नहीं दे रहा। बंगाल के लोगों को भीख नहीं अधिकार और सम्मान चाहिए। शुक्रवार को बांकुड़ा के बलरामपुर में आयोजित सरकारी परिसेवा प्रदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही।