
हुगली : चुंचुड़ा थाना अंतर्गत रविंद्रनगर के कालीतल्ला इलाक़े में गृहणी की अस्वभाविक मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतका का नाम रींमपा कर्मकार ( 24) बताया जा रहा है वह गर्भवती भी थी। मृतिका के पति रंजीत साहा ने घटना की जानकारी पत्नी के परिजनों को दी। मृतिका की मां ने आरोप लगाया है की उनकी बेटी की हत्या की गयी है। उसके ससुरालवाले उसपर अत्याचार किया करते थे। साथ ही कहा कि जब वह अस्पताल पहुंची तो उसके ससुराल का कोई भी सदस्य वहां नहीं था। मालूम हो कि दोनों का विवाह 8 महिने पहले हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।