Kolkata Weather Update : आज शाम से होने वाली है बारिश

कोलकाता : बंगाल के लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से परेशान हैं। लू के चलते लोगों की हालत बिगड़ रही है। इसी बीच, आखिरकार अलीपुर मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर आयी है। मौसम कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को भी पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, मेदिनीपुर और बर्दवान जिलों में लू की येलो अलर्ट है। हालांकि, शनिवार दोपहर के बाद स्थिति बदल जाएगी। इस दिन बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में बैसाख की पहली कालबैसाखी होने की संभावना है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार जिलों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रविवार से कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है, इस दिन कोलकाता का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 46 से 78 प्रतिशत है।
जलवाष्प की मात्रा बढ़ेगी
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से विपरीत दिशा के प्रभाव के कारण हवा में जलवाष्प की मात्रा बढ़ेगी। इसके चलते शनिवार से मौसम बदल जाएगा। इसके कारण रविवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों के तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट हो सकती है। रविवार से राज्य के तटीय और पूर्वी जिलों में बारिश का अनुमान है। सोमवार और मंगलवार को बारिश बढ़ेगी। 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

 

Visited 189 times, 2 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूध वाली चाय सेहत के लिए है खतरा, जानें कौन सी चाय पीनी चाहिए

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा रिपोर्ट चाय-कॉफी पीने वाले लोगों के लिए खास तौर पर है। ICMR की रिपोर्ट आपको आगे पढ़ें »

ऊपर