एगरा विस्फोट कांड मुख्य अभियुक्त भानु बाग की अस्पताल में मौत

क्या जांच पर पड़ सकता है प्रभाव
विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10
सन्मार्ग संवाददाता
एगरा : एगरा विस्फोट कांड के मुख्य अभियुक्त कृष्णपद बाग उर्फ भानु बाग की गुरुवार तड़के करीब 2 बजे कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई। पूर्व मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के भानु की मौत की पुष्टि की है। भानु 70 – 80 % झुलस गया था। मालूम हो कि एगरा के खादीकूल गांव में मंगलवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गयी थी तथा कई लोग घायल हो गये थे। भानु की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। भानू भी घायल हो गया था और अपने बेटे व भतीजे के साथ वह जली हुई हालत में ओडिशा भाग गया था। उसे वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राज्य पुलिस भानू के शव को पड़ोसी राज्य से लाने का इंतजाम कर रही है।
अब भानु का बेटा और भतीजा मुख्य अभियुक्त बन गये
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एगरा ब्लास्ट मामले में भानु, उसके बेटे और भतीजे को मुख्य आरोपी बनाया गया था लेकिन भानु की मौत के चलते उसका बेटा और भतीजा फिलहाल इस मामले में मुख्य अभियुक्त बन गये हैं। मालूम हो कि भतीजे को पहले ही 8 दिन की सीआईडी हिरासत में भेजा जा चुका है। इससे पहले एगरा के खादीकूल गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी, भानु की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
अस्पताल को जलने की दी गयी थी गलत सूचना
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को हुए विस्फोट के बाद भानु को उसके परिजन देर रात करीब दो बजे अस्पताल ले गए। उस समय उसका सिर से पांव तक पूरा शरीर जल गया था। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर करीब 80 फीसदी जल चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भानु के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उनका घर ओडिशा के बालेश्वर में है। यही नहीं पहचान के प्रमाण के रूप में बालेश्वर के पते वाला आधार कार्ड भी दिखाया गया है। अस्पताल के अधिकारियों को जलने का कारण बताया गया था कि भानु एक स्थानीय फंक्शन में खाना पकाने की देखरेख कर रहा था और उसी दौरान वहां सिलेंडर फटने से वह घायल हो गया। इसके बाद भानु का अस्पताल में इलाज शुरू हुआ। उसके पूरे शरीर को केले के पत्ते में लपेट कर अस्पताल में रखा गया था। भानु को सीआईडी ने गुरुवार को ओडिशा के उस अस्पताल में पकड़ा था। उसके बेटे और भतीजे को भी गिरफ्तार किया गया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर