लुढ़क-लुढ़क कर यहां पहुंचे सोने के दाम, कीमतों में आज आ गई एक बार फिर गिरावट

कोलकाता : सोना लगातार सस्ता हो रहे हैं। इस हफ्ते से जारी सोने की कीमतों में गिरावट आज एक बार फिर जारी है। भारत के प्रमुख सराफा बाजारों में सोने के भाव एक बार फिर 100 रुपये से ज्यदा लुढ़क गए और कीमतें 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के और करीब आ गई हैं। हालांकि सोने की चाल से बिलकुल उलट चांदी आज महंगी हो गई और सराफा बाजार में इसकी कीमत 250 रुपये से ज्यादा चढ़ गईं।

शुक्रवार की कीमतों की बात की जाए तो वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में गिरावट के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये की गिरावट के साथ 60,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में कीमती धातु 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी हालांकि 255 रुपए की तेजी के साथ 73,500 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
शेयर करें

मुख्य समाचार

चापड़ा में तृणमूल कर्मी के मकान में भयावह विस्फोट, छत व दीवार ढह गयी

नदिया : चापड़ा थाना अंतर्गत म​हिषनगर पूर्वपाड़ा इलाके में बुधवार की रात सईफुल शेख के मकान में भयावह विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना भयावह था आगे पढ़ें »

Kalyani में दो गुटों में संघर्ष, बमबारी से भारी तनाव

दर्जनों तृणमूल कर्मी हुए घायल पार्टी कार्यालय में ही शुरू हो गयी थी मारपीट नदिया : कल्याणी थाना अंतर्गत कांटाबेेले इलाके में बुधवार की रात दो गुटों आगे पढ़ें »

ऊपर