एसएससी मामले में अब अयन शील की करीबी को ईडी ने बुलाया

मॉडल दोस्त हैं कमरहट्टी नगरपालिका में सिविल इंजीनियर
अयन के यहां छापामारी में कार के दस्तावेज व करोड़ों के लेनदेन के सबूत मिले
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में ईडी की टीम ने प्रमोटर अयन शील की करीबी श्वेता चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों की माने तो शांतनु बनर्जी से पूछताछ के बाद अयन का नाम ईडी के सामने आया था। इसके अलावा शांतनु व अयन के घर पर चलायी गयी छापामारी में यह साफ हो गया कि दोनों का व्यावसायिक संबंध है और इस भर्ती प्रक्रिया में दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इधर, श्वेता चक्रवर्ती के बारे में बताया गया है कि वह अयन की करीबी थीं और एक मॉडल व कमरहट्टी नगरपालिका में सिविल इंजीनियर भी हैं। बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी के बाद अब श्वेता चक्रवर्ती नाम चर्चा में आ गया है। आरोप है कि अयन के यहां छापामारी में ईडी की टीम को श्वेता की कार के पेपर, बैंकों के दस्तावेज व करोड़ों के लेनदेन का पता चला है।
हिरासत में लेकर ईडी कर रही है अयन से पूछताछ
अयन शील की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम को सरकारी नौकरी के लिए अन्य स्कैम के सामने आने की उम्मीद है। उनके साथ ही ईडी की टीम श्वेता से पूछताछ करेगी। नैहाटी के विजयनगर की रहने वाली श्वेता चक्रवर्ती लंबे समय से मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। अयन शील प्रमोशन के बिजनेस में है। ऐसे में दोनों की दोस्ती​ हो गयी। सूत्रों का कहना है कि साल 2017 में अयन शील की पत्नी के जरिए उसकी मुलाकात अयन शील से हुई थी। श्वेता उनकी ब्रांड एंबेसडर थीं। अयन शील के घर से ओएमआर शीट का बस्ता मिला था। उन्हें इसी हफ्ते में तलब किया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Heart Day 2023: क्यों 29 सितंबर को मनाया जाता है ‘वर्ल्ड हार्ट डे’, इस बार है ये थीम

कोलकाता : 'कहते हैं न दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने वाली बात है। इसी आगे पढ़ें »

ऊपर