कुहासे के कारण राज्य की लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द और लोकल ट्रेनें भी प्रभावित

कोलकाता : भारतीय रेलवे ने रविवार को देशभर में 273 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें बंगाल के हावड़ा, सियालदह, कोलकाता स्टेशन, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा से चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, सियालदह, हावड़ा शाखाओं में ट्रेनों को रद्द किया गया है। 00470 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस, 12317 कोलकाता टर्मिनल-अमृतसर जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, 12524 नईदी – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रद्द हुई। इसके अलावा 12888 पुरी-शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस, 12987 सियालदा-अजमेर जंक्शन एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस, 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 22197 कोलकाता टर्मिनल-बीरंगाना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन फर्स्ट एक्सप्रेस भी रद्द की गई है। लोकल ट्रेनों की बात की जाये तो बीबीडीबाग-सियालदह बीबीडीबाग लोकल, सियालदह-नैहाटी-सियालदह लोकल, नैहाटी-रानाघाट-नैहाटी जंक्शन, हावड़ा-चंदनपुर-हावड़ा लोकल रद्द हुई। इसके अलावा हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड-हावड़ा लोकल, हावड़ा-सिंगूर आंदोलन-हावड़ा लोकल, हावड़ा-हरिपाल-हावड़ा लोकल, हावड़ा-तारकेश्वर-हावड़ा लोकल रद्द रही। इसके साथ ही शेवराफुली-तारकेश्वर-शेवराफुली लोकल रद्द रहेगी। सांतरागाछी-शालीमार लोकल, शालीमार-मेचेदा लोकल, मेचेदा-शालीमार लोकल, हावड़ा-अमता-हावड़ा लोकल रद्द रही। वहीं, 22198 बिरंगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोहरे के कारण 24 फरवरी तक रद्द है। 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस और नई दिल्ली-मालदह टाउन एक्सप्रेस 26 फरवरी और 12369 हावड़ा-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। मालदह टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 2 मार्च तक रद्द हुई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर