दक्षिणेश्वर कांड : लूट के रुपये निकवाने में जुटी पुलिस

Fallback Image

अभियुक्तों को हिरासत में लेकर शुरू की गयी पूछताछ
कई जगहों के चक्कर लगाकर होटल में छिपे थे अभियुक्त, अन्य राज्य में भागने की थी योजना
दक्षिणेश्वर :​ शुक्रवार की शाम जनबहुल वाले दक्षिणेश्वर-आद्यापीठ स्थित होटल डॉलफिन में डकैतों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गोली चलाने व रोहणा के प्लास्टिक गोदाम में डकैती मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को शनिवार बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। अभियुक्तों मोहम्मद सोनू, अख्तर अली व परवेज अख्तर को कोर्ट में पेश किये जाने पर कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत में लिया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक 7एमएम पिस्तौल व 3 गोलियां बरामद की हैं हालांकि लूट के रुपये अब तक बरामद नहीं हो सके हैं। उन रुपयों को अभियुक्तों ने कहां रखा है और लूटकांड में उनके और कौन-कौन सहयोगी है पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। माना जा रहा है कि अभियुक्तों से पूछताछ के बाद इसका खुलासा हो जायेगा। वहीं पुलिस का कहना है कि लूट के रुपये जल्द से जल्द बरामद कर लिये जाने पर ही फिलहाल हम जोर दे रहे हैं। वहीं बताया गया है कि इस लूटकांड के अंजाम देने के बाद वे अभियुक्त कई जगहों पर रुके थे और अंत में उन्होंने डॉलफिन होटल में एक कमरे को बुक कर वहां छिपे रहने की कोशिश की थी। वे किसी और राज्य में भी भागने की योजना बना रहे थे मगर इसके पहले ही अभियुक्तों को दबोच लिया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर