
कोलकाता : जीआरएसई द्वारा डिजाइन व निर्मित फास्ट पेट्रोल वेसल आईसीजीएस कमला देवी का संचालन हुआ चालू। इस मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल, पीटीएम, टीएम, डीजी वी. एस. पठानिया मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उनके अलावा एडीजी एस. परमेश, सीजीसी (ईस्टर्न सीबोर्ड), इंडियन कोस्ट गार्ड, सीएमडी जीआरएसई, कमांडेंट पीआर हरी, आईएन (रिटा.) आर. के. दाश, डायरेक्टर (फाइनेंस), जीआरएसई, कमांडर, शांतनु बोस, डायरेक्टर (शिपबिल्डिंग) व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।