
बशीरहाट : बशीरहाट नगरपालिका के 9 नंबर वार्ड दीनदयाल रोड इलाके में रविवार की सुबह पानी भरने पहुंची कुछ महिलाओं ने वहां पर एक परित्यक्त मकान के सामने 2 बमों को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने वहां पहुंच कर बम बरामद कर लिया ।इलाके के लोगों कहना है कि समाजविरोधियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए ही वहां बम रखा था। फिलहाल उस परित्यक्त मकान को तोड़ने का काम किया जा रहा है। बम बरामद होने को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन से यहां विशेष तौर पर नजरदारी रखने की मांग की।