चंदा उगाही और मारपीट के आरोप में तृणमूल नेता का भाई सहित 2 गिरफ्तार

खड़दह : खड़दह अंचल के रोहड़ा थाने की पुलिस ने कल्याणी हाईवे के बंदीपुर स्थित होटल के मालिक से जबरन चंदा उगाही और चंदा ना देने पर होटल में तोड़फोड़ व कर्मियों से मारपीट के आरोप में खड़दह ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष सुकुर अली पुरकायत के भाई फैयाज मोल्ला और आबिद अली को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है। होटल के मालिक का आरोप है कि वहां एक मेले के आयोजन को लेकर उनसे चंदा मांगा जा रहा था। चंदा के रूप 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। आरोप है कि उन्होंने इतनी मोटी रकम चंदा देने से मना किया था जिस कारण शनिवार की रात फैयाज और उसके साथियों ने आकर होटल में गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही होटल के कर्मियों से मारपीट भी की। दूसरी तृणमूल नेता सुकुर अली ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश के लिए ऐसा किया गया है । मेला आयोजन को लेकर पहले से ही चंदा और अन्य काम हो चुका था। उस होटल के मालिक मेले के आयोजन को देख रहे सदस्यों को बार-बार दौड़ा रहे थे। रविवार को भी क्लब के कुछ सदस्य वहां गए हुए थे जहां पर होटल कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बात मारपीट तक पहुंच गई। झूठी शिकायत कर उनके भाई और क्लब के सदस्यों को गिरफ्तार करवाया है।

Visited 110 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, SRH और RCB के बल्लेबाजों ने कर दी चौकों-छक्कों की बारिश

बेंगलुरु: IPL 2024 के 30वें मैच में कल बहुत बड़ा रिकॉर्ड बन गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए इस आगे पढ़ें »

ताे क्या आप भी मुस्कुराने से हिचकिचाते हैं?

कोलकाता : मोहक मुस्कान आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है। कभी-कभी हम चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते, कारण है हमारे दांत। हंसी आगे पढ़ें »

ऊपर