
कोलकाता : भारत सरकार के पशु संसाधन विभाग के वित्तीय सहयोग से कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 144 वार्डों में आवारा कुत्तों के एंटी-रेबीज टीकाकरण का पहला चरण शनिवार को सम्पन्न हुआ। वार्ड 11 में आयोजित अंतिम टीकाकरण शिविर के दौरान उप मेयर व स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उप मेयर ने बताया कि पहले चरण में शहर के 30 हजार आवारा कुत्तों को एंटी-रेबीज टीका लगाया जा चुका है और करीब 4 हजार कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। उन्होंने कह कि कार्यक्रम का दूसरा चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा।