
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल के सस्पेंड नेता पार्थ चटर्जी का विधायक पद खारिज करने की मांग पर बेहला पश्चिम केंद्र में माकपा मुखर हुई। शनिवार की सुबह से ही बेहला पश्चिम केंद्र के विभिन्न स्थानों पर पार्थ का विधायक पद खारिज करने की मांग को लेकर माकपा ने लीफलेट बांटे। केवल बेहला पश्चिम के लिये ही ये लीफलेट तैयार किये गये थे, इसे माकपा की कोलकाता जिला कमेटी ने जारी किया था। लीफलेट में लिखा गया है, ‘चोर हटाओ, बेहला बचाओ। पार्थ चटर्जी को हटाना होगा।’