
हावड़ा : रविवार की सुबह हावड़ा स्टेशन पर इंटर करने से पहले आमता हावड़ा ईएमयू लोकल प्लैटफॉर्म नंबर 19 के सामने अचानक डीरेल हो गई। हालाँकि इस दौरान किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है। घटना रविवार सुबह करीब 9:45 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 19 में प्रवेश करने से पहले ही पटरी से उतर गई, लेकिन यात्री सुरक्षित हैं। कोई नुकसान नहीं हुआ। लोकल ट्रेन पटरी से उतरने के मद्देनजर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। दूसरी ओर, इस दुर्घटना के बाद पूर्व रेलवे ने जांच का आदेश दिया है और ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।