आज दीदी से मिलेंगे अखिलेश, बन रहा है तीसरा मोर्चा का संयोग ?

3 दिनों के बंगाल सफर पर अखिलेश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो तथा सीएम ममता बनर्जी से आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मुलाकात करने आ रहे हैं। यह मुलाकात सीएम के आवास पर शाम को होगी। सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा था यह एक शिष्टाचार भेंट है, लेकिन वे देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। तृणमूल सूत्रों ने बताया कि इस दौरान ममता बनर्जी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।
क्यों अहम मानी जा रही है यह मुलाकात
कांग्रेस से अलग कुछ विपक्षी पार्टियां एक अलग गठबंधन करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। ऐसी चर्चा तेज है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसे में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की मुलाकात अहम मानी जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले कई विपक्षी नेताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस इन दलों में शामिल नहीं है।
11 साल के अंतराल में कोलकता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
11 साल के अंतराल के बाद कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। अखिलेश यादव तीन दिनों के लिए बंगाल सफर पर आज आ रहे हैं। 18 मार्च से सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर