आज दीदी से मिलेंगे अखिलेश, बन रहा है तीसरा मोर्चा का संयोग ?

3 दिनों के बंगाल सफर पर अखिलेश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो तथा सीएम ममता बनर्जी से आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मुलाकात करने आ रहे हैं। यह मुलाकात सीएम के आवास पर शाम को होगी। सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा था यह एक शिष्टाचार भेंट है, लेकिन वे देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। तृणमूल सूत्रों ने बताया कि इस दौरान ममता बनर्जी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।
क्यों अहम मानी जा रही है यह मुलाकात
कांग्रेस से अलग कुछ विपक्षी पार्टियां एक अलग गठबंधन करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। ऐसी चर्चा तेज है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसे में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की मुलाकात अहम मानी जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले कई विपक्षी नेताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस इन दलों में शामिल नहीं है।
11 साल के अंतराल में कोलकता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
11 साल के अंतराल के बाद कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। अखिलेश यादव तीन दिनों के लिए बंगाल सफर पर आज आ रहे हैं। 18 मार्च से सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

लोन दिलाने के नाम पर असम के नागरिकों को लगाते थे चूना, 16 गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से 47 मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : सस्ती ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर असम के आम नागरिकों आगे पढ़ें »

ऊपर