कोरोना रिटर्न ! भारत में 1 दिन में कोविड केस 790 पार

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस की वापसी एक बार फिर से हो गई है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है। 109 दिनों के बाद कोरोना के एक्टिव केस की संख्या पांच हजार के पार पहुंची है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,795 हो गई है। वहीं, भारत में अभी 5,026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी कोविड-19 के 5,026 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,57,685 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तापस साहा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई : हाई कोर्ट

हिरासत में लेकर पूछताछ क्यों नहीं नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों लेने का आरोप राज्य सरकार से मांगा जवाब सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : तिहट्टा के विधायक तापस साहा आगे पढ़ें »

आर्थिक तंगी से है परेशान तो शुक्रवार को भूल कर भी न करें यह काम

कोलकाता : शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से जीवन आगे पढ़ें »

ऊपर