
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : घर में फुचका बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर से गैस रिसाव होने के कारण वहां आग लग गयी। घटना फूलबागान थानांतर्गत श्री कृष्ण दाव लेन की है। हादसे में एक युवक झुलस गया। घायल युवक का नाम मनीष महतो है। उसे इलाज के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे दमकल के एक इंजन ने घर में लगी आग पर काबू पाया।