805 शिक्षकों की नौकरी जाने के कगार पर, एसएससी ने चालू की प्रक्रिया

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अदालत के निर्देश के अनुसार अब स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने शिक्षकों की नौकरी रद्द करने की प्र​क्रिया चालू कर दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट में एसएससी द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है ​कि अगले सप्ताह तक 805 शिक्षकों की नौकरी रद्द की जायेगी। कमीशन के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने बताया कि इसी तरह आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से नौकरी रद्द करने की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी। पूरी प्रक्रिया समाप्त होने में कुछ समय लग सकता है। यह बात गत बुधवार को अदालत में दायर हलफनामे में सिद्धार्थ मजूमदार ने बतायी है। मुख्य तौर पर ओएमआर शीट में हेरफेर कर नौकरी पाने का आरोप है। सीबीआई जांच में ये बातें सामने आयी हैं। ओएमआर में हेरफेर के आरोप में कुल 952 लोगों के नाम सामने आये हैं जिनकी सिफारिश अवैध तरीके से किये जाने की बात पता चली है। इनमें मौजूदा समय में 803 शिक्षक अब भी नौकरी कर रहे हैं। उनकी सूची एसएससी द्वारा अगले सप्ताह प्रकाशित की जायेगी। साथ ही एसएससी की ओर से बताया गया कि उनका सिफारिश पत्र भी वापस लिया ​जायेगा। चेयरमैन ने बताया कि असल में प्राप्त नंबरों से मेधा तालिका के नंबरों का अंतर जिनका काफी अधिक है, उनके नाम पहले रखे जायेंगे। यह भी देखा जा रहा है कि 1-2 नंबर का अंतर भी ना रहे। उक्त नौकरियां रद्द होने पर उनके स्थान पर वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर