
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वृहत्तर बड़ाबाजार के कोलूटोला स्ट्रीट से 2.71 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ कस्टम्स अधिकारियों ने एक तस्कर को पकड़ा है। अभियुक्त का नाम मो. वाहिद खान है। उसके पास से 40 सोने के बिस्कुट जब्त किए गए जिनका वजन करीब 4.66 किलो है। उक्त सोने की बाजार में कीमत करीब 2.71 करोड़ रुपये है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 23 फरवरी तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कस्टम्स अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार को एक व्यक्ति कोलूटोला इलाके में विदेशी सोने की तस्करी करने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 40 सोने के बिस्कुट बरामद किए गये।