
दक्षिण 24 परगना : कुलपी थाना क्षेत्र के गोपालनगर मोड़ में रविवार को इनोवा कार की टक्कर से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम करवी वैद्य (54) और अरघ द्वीप नस्कर (5) है। मिली जानकारी के अनुसार करवी वैद्य अपने नाती को लेकर 117 नंबर नेशनल हाईवे से एक किनारे से पैदल जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कुलपी के नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।