17 लाख की ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड बंगाल से गिरफ्तार

कोलकाता  : नागौर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से ऑनलाइन ठगी के मुख्य मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना आरोपी से ऑनलाइन ठगी के कई और मामलों का पता चलेगा। नागौर की साइबर थाना पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब 17 लाख 63 हजार की ठगी के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल नागौर जिले के मेड़ता सिटी निवासी सुशीला बिश्नोई ने रिपोर्ट दी थी। उसमें बताया गया कि उसकी मेड़ता सिटी में चारभुजा ऑटोमोबाइल की फार्म से अज्ञात व्यक्ति ने तीन अलग-अलग खातों से बिना ओटीपी बिना कोर्स के 17 लाख 63 हजार विड्रोल कर लिए। इस पर नागौर की साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मुख्य सरगना मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड सुभोदीप नंदी (29) पुत्र मानिक नंदी निवासी खानपुर पुलिस थाना गुराप जिला हुगली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata Rain Forecast : इस दिन बंगाल में होगी बारिश !

कोलकाता : महानगर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कोलकाता में गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही। तापमान में आगे पढ़ें »

ऊपर