गर्मी से राहत : बंगाल में हल्की बारिश के आसार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में अगले दो दिनों के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है। कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान 24 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से गर्मी पड़ रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसके कारण उमस भी है। मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई है कि रविवार तक कोलकाता सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है जिससे मौसम में हल्की ठंडी रहेगी लेकिन इसके बाद अगले हफ्ते से तापमान में लगातार बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। विभाग में पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मार्च महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले अप्रैल में ममता करेंगी मिदनापुर का दौरा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले नए जिले का दौरा शुरू कर रही हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में पूर्व मिदनापुर जाएंगी। आगे पढ़ें »

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों को लगाते थे चूना, 3 गिरफ्तार

लेकटाउन में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में चलता था ठगी का गोरखधंधा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : लेकटाइन इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में बेरोजगार युवाओं से आगे पढ़ें »

ऊपर