
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक बार फिर एक व्यक्ति ने विद्यासागर सेतु से छलांग लगा दी। ताजा घटना शनिवार सुबह की हैं । लापता युवक का नाम मो. आरिफ अंसारी है। वह सियालदाह कोर्ट के वकील थे। शनिवार की सुबह उसने विद्यासागर सेतु पर बाइक रखकर छलांग लगा दी है। पुलिस का अनुमान है पारिवारिक कलह से मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर उसने छलांग लगाई है।