नहीं मिली छुट्टी तो मरीज ने अस्पताल की छत से लगायी छलांग, मौत

Fallback Image

हावड़ा के टीएल जायसवाल अस्पताल की घटना
हावड़ा : उत्तर हावड़ा के टीएल जायसवाल अस्पताल में गत मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ और सर्दी खांसी की वजह से भर्ती मरीज की अस्वाभाविक मौत से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम अब्दुल सादिक (45) है जो अस्पताल प्रागंण में लहूलुहान हालत में मिला। बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला है कि व्यक्ति ने अस्पताल की छत से छलांग लगायी है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में धरना देना शुरू कर दिया। वे अस्पताल के अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि अब्दुल की मौत कैसे हुई? भारी तनाव के बीच मालीपांचघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने मौत की जांच की मांग की है। मालीपांचघड़ा थाना पुलिस और जिला स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हावड़ा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी निताईचंद्र मंडल ने इस संबंध में कहा कि अस्पताल की छत का दरवाजा क्यों खुला था? इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब्दुल को सांस लेने में तकलीफ के कारण ऑक्सीजन दी गई थी। दोपहर बाद बेहतर महसूस करते हुए मरीज ने वार्ड के डॉक्टरों व बहनों से घर जाने का अनुरोध किया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी नहीं दी और कम से कम बुधवार तक रुकने का निर्देश दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर