तृणमूल नेता के घर पर फायरिंग करने के आरोप में एक और अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त टीएमसी नेता का करीबी बताया जा रहा है
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : भांगड़ के पूर्व अंचल सभापति व तृणमूल नेता फजले करीम के घर पर फायरिंग और बमबारी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम शाहजहां मीर है। वह फजले करीम का करीबी बताया जा रहा है । फजले का करीबी गिरफ्तार होने से भांगड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्तेजना व्याप्त है। पुलिस ने उसे शनिवार की रात को गितफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तृणमूल नेता फजले करीम के घर पर गत 7 दिसंबर की देर रात अज्ञात लोगों ने 12 राउंड फायरिंग के साथ बमबारी की थी। इस दौरान तृणमूल नेता बाल बाल बच गए थे। इससे इलाके में उत्तेजना फैल गई थी। घटना में तृणमूल नेता का करीबी गिरफ्तार होने से भांगड़ में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। तृणमूल नेता फजले करीम ने घटना को लेकर भांगड़ थाने में भांगड़ के दूसरे गुट के तृणमूल नेता काइजर अहमद और उसके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भांगड़ थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल कर तृणमूल नेता के घर के करीब से 2 बम बरामद किये थे। इसके बाद 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले कुल 8 लोगों को गिरफ्तारी हुई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अब तक 2 हजार के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आए: RBI

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने गुरुवार को एक अपडेट शेयर करते हुए बताता क‌ि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट आगे पढ़ें »

ऊपर