कल से गुजरात चुनाव के प्रचार में जायेंगे बंगाल भाजपा के नेता

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अधिक सफल नहीं होने के कारण यहां के कुछ नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के चुनाव में बंगाल के नेताओं को कोई खास महत्व नहीं दिया जाता है। हालांकि गुजरात के चुनाव में इस बार थोड़ा अलग होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने राज्य के चुनाव प्रचार के लिए बंगाल भाजपा के नेताओं को बुलाया गया है। कल यानी 19 तारीख से 21 तारीख तक गुजरात के विभिन्न प्रांतों में जाकर प्रदेश भाजपा के नेता चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार, ठीक-ठाक हिन्दी बोल पाने वाले नेताओं को बंगाल से गुजरात के चुनाव प्रचार में जाने के लिए कहा गया है ताकि स्थानीय लोगों से समन्वय साधन में सुविधा हो। इसमें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के नाम हैं। आज यानी शुक्रवार को ही वे गुजरात के लिए रवाना होंगे। इससे पहले इंग्लिशबाजार की भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी को गुजरात विधानसभा चुनाव में सेंट्रल जोन का को-इनचार्ज बनाया गया था। सूत्राें के अनुसार, सुकांत व दिलीप को कहा गया है कि गुजरात में बंगाल का हाल बताते हुए यह समझायें कि गुजरात में भाजपा क्यों जरूरी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर