कल से गुजरात चुनाव के प्रचार में जायेंगे बंगाल भाजपा के नेता

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अधिक सफल नहीं होने के कारण यहां के कुछ नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के चुनाव में बंगाल के नेताओं को कोई खास महत्व नहीं दिया जाता है। हालांकि गुजरात के चुनाव में इस बार थोड़ा अलग होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने राज्य के चुनाव प्रचार के लिए बंगाल भाजपा के नेताओं को बुलाया गया है। कल यानी 19 तारीख से 21 तारीख तक गुजरात के विभिन्न प्रांतों में जाकर प्रदेश भाजपा के नेता चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार, ठीक-ठाक हिन्दी बोल पाने वाले नेताओं को बंगाल से गुजरात के चुनाव प्रचार में जाने के लिए कहा गया है ताकि स्थानीय लोगों से समन्वय साधन में सुविधा हो। इसमें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के नाम हैं। आज यानी शुक्रवार को ही वे गुजरात के लिए रवाना होंगे। इससे पहले इंग्लिशबाजार की भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी को गुजरात विधानसभा चुनाव में सेंट्रल जोन का को-इनचार्ज बनाया गया था। सूत्राें के अनुसार, सुकांत व दिलीप को कहा गया है कि गुजरात में बंगाल का हाल बताते हुए यह समझायें कि गुजरात में भाजपा क्यों जरूरी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर