मौसम हुआ खराब तो मुंबई का विमान पहुंचा कोलकाता

Fallback Image

कोलकाता : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम खराब होने के चलते गो फर्स्ट के विमान को डायवर्ट कर कोलकाता भेजा गया। विमान मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई क्षेत्र में सुबह 6:50 बजे पहुंचा था। एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक गो फर्स्ट का विमान जी 8-1382 मुंबई एयरपोर्ट से 180 यात्रियों को लेकर सुबह उड़ान भरकर वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में पहुंचा। इस दौरान मौसम खराब होने के कारण दृश्यता कम हो गई। इसके चलते विमान हवा मे कई चक्कर लगाने लगा दृश्यता कम होने के कारण विमान को उतारने की अनुमति दी गई। पायलट ने तत्काल कोलकाता एटीसी के अधिकारियों से सम्पर्क कर वाराणसी मेें मौसम ख़राब होने की जानकारी दी। वहां से अनुमति मिलने के बाद विमान को डायवर्ट कर कोलकाता हवाई अड्डे पर सकुशल उतारा गया। वाराणसी में मौसम साफ होने के बाद कोलकाता से विमान सुबह 9:50 बजे उड़ान भरकर वापस सुबह 11:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। उधर, वाराणसी से मुंबई जाने वाले यात्रियों ने देरी होने पर टर्मिनल भवन में हंगामा करना शुरू कर दिया। एयरलाइंस के अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया। गो फर्स्ट के मैनेजर मलय जैन ने बताया कि वाराणसी में मौसम खबर होने के कारण दृश्यता कम हो गई। विमान को उतारने की अनुमति नहीं मिली विमान को डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट भेज दिया गया। कोलकाता से वापस विमान वाराणसी सुबह 11:10 बजे उतारा गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर