मौसम हुआ खराब तो मुंबई का विमान पहुंचा कोलकाता

Fallback Image

कोलकाता : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम खराब होने के चलते गो फर्स्ट के विमान को डायवर्ट कर कोलकाता भेजा गया। विमान मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई क्षेत्र में सुबह 6:50 बजे पहुंचा था। एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक गो फर्स्ट का विमान जी 8-1382 मुंबई एयरपोर्ट से 180 यात्रियों को लेकर सुबह उड़ान भरकर वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में पहुंचा। इस दौरान मौसम खराब होने के कारण दृश्यता कम हो गई। इसके चलते विमान हवा मे कई चक्कर लगाने लगा दृश्यता कम होने के कारण विमान को उतारने की अनुमति दी गई। पायलट ने तत्काल कोलकाता एटीसी के अधिकारियों से सम्पर्क कर वाराणसी मेें मौसम ख़राब होने की जानकारी दी। वहां से अनुमति मिलने के बाद विमान को डायवर्ट कर कोलकाता हवाई अड्डे पर सकुशल उतारा गया। वाराणसी में मौसम साफ होने के बाद कोलकाता से विमान सुबह 9:50 बजे उड़ान भरकर वापस सुबह 11:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। उधर, वाराणसी से मुंबई जाने वाले यात्रियों ने देरी होने पर टर्मिनल भवन में हंगामा करना शुरू कर दिया। एयरलाइंस के अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया। गो फर्स्ट के मैनेजर मलय जैन ने बताया कि वाराणसी में मौसम खबर होने के कारण दृश्यता कम हो गई। विमान को उतारने की अनुमति नहीं मिली विमान को डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट भेज दिया गया। कोलकाता से वापस विमान वाराणसी सुबह 11:10 बजे उतारा गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर