कोलकाता : बुधवार की रात कालीघाट मेट्रो स्टेशन में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने के कारण डाउन लाइन में मेट्रो परिसेवाएँ प्रभावित रहीं। हालांकि, अप लाइन में परिसेवाएँ स्वाभाविक थीं। वहीं यह सूचना पाकर घटनास्थल पर मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा भी पहुँचे। मेट्रो प्रबंधन के अनुसार बुधवार की रात करीब 9.13 बजे कालीघाट मेट्रो स्टेशन की डाउन लाइन पर मेट्रो ट्रेन के समक्ष एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस बाबत मेट्रो परिसेवाओं को बंद कर दिया गया। हालाँकि व्यक्ति को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। इधर घटना की वजह से ऑफिस से घर लौटने वाले मेट्रो यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात करीब 10.10 बजे डाउन लाइन पर मेट्रो सेवाएं दोबारा बहाल हो गईं। मेट्रो प्रबंधन की ओर से लगातार आत्महत्या की घटना को रोकने के लिए कई तरह के कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी लगाने के साथ ही आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। इसके बावजूद लोग जागरूक होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Visited 327 times, 1 visit(s) today