बाली के जगन्नाथ घाट पर हो रहा है जेटी का निर्माण | Sanmarg

बाली के जगन्नाथ घाट पर हो रहा है जेटी का निर्माण

परियोजना का मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन

हावड़ा : बाली विधानसभा सभा का वोटबागान में बी. के. पाल इलाके में मौजूद जगन्नाथ घाट जहां पर सालों से लोग अपनी जान की बाजी लगाते हुए भुटभुटी से गंगा पार करते हुए काशीपुर पहुंचते थे। वहीं अब लांच के माध्यम से आसानी से ही वोटबागान से सीधे काशीपुर पहुंच जायेंगे। जी हां हम यहां बात कर रहे हैं बी. के. पाल के जगन्नाथ घाट में बंद रहे जेटी की। जिसके निर्माण भर से ही बाली के ​बेलूड़ में रहनेवाले हजारों लोगों को फायदा होगा। कईयों को तो हावड़ा जाने की भी जरूरत नहीं होगी। वे लांच के माध्यम से बस कुछ मिनटों में ही वोटबागान अर्थात यहां के जगन्नाथ घाट से काशीपुर पहुंच जायेंगे। यह हो पा रहा है राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उद्घाटन किये गये परियोजना के जरिये। दरअसल गत फरवरी महीने में राज्य की मुख्यमंत्री ने बस-जहाज और अन्य परियोजनाओं सहित कुल 76 नई योजनाओं का शुभारंभ किया गया था। इस दौरान उन्होंने करीब 252 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें हावड़ा शहर एवं ग्रामीण की कई परियोजनाओं में बी.के. पाल जगन्नाथ घाट (ईंट खोला) में भी लांच का उद्घाटन किया था। अब उक्त जेटी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसे राज्य का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट तैयार करवा रहा है। इसमें सांसद प्रसून बनर्जी, इलाके के विधायक डॉ. राणा चटर्जी, तृणमूल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, बाली नगरपालिका के पूर्व पार्षद तफ्जील अहमद एवं पूर्व पार्षद रियाज अहमद का सहयोग है।
वोटबागान से काशीपुर के लिए जल्द चलेगी लांच
बाली के जगन्नाथ घाट पर जेटी के निर्माण कार्य देखते बाली नगरपालिका के अधिकारीबाबूघाट व दक्षिणेश्वर से भी जोड़ने का प्रस्तावरियाज अहमद ने बताया कि कुल 300 मीटर जेटी का निर्माण हो रहा है। जगन्नाथ से लोग आसानी से काशीपुर तो पहुंच ही जायेंगे। साथ ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को प्रस्ताव दिया जायेगा कि भविष्य में जगन्नाथ घाट के जेटी को काशीपुर के अलावा बाबूघाट व दक्षिणेश्वर से भी जोड़ दिया जाये ता​कि पूरे बाली के लोगों को काफी सुविधा हो।

Visited 26 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर