सीएम की बैठक के निर्णय: डॉक्टरों की प्रमुख मांगें पूरी | Sanmarg

सीएम की बैठक के निर्णय: डॉक्टरों की प्रमुख मांगें पूरी

सबिता राय

 

बैठक की मुख्य बातें

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान डॉक्टरों की प्रमुख मांगों पर चर्चा की और निम्नलिखित निर्णयों की घोषणा की:

1. **सीबीआई जांच का आदेश:**
मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि डॉक्टरों की पहली मांग, सीबीआई जांच, को मंजूरी दे दी गई है।

2. **डीएमई और डीएचएस को हटाना:**
बैठक में निर्णय लिया गया कि डीएमई कौस्तव नायक और डीएचएस देबाशिस हलदार को उनके पद से हटा दिया जाएगा।

3. **नई सीपी की नियुक्ति:**
डॉक्टरों ने सीपी विनीत गोयल के हटाने की मांग की थी। इस पर चर्चा की गई और विनीत गोयल को हटा दिया गया है। नए पुलिस कमिश्नर 4 बजे के बाद पदभार ग्रहण करेंगे।

4. **डीसी नॉर्थ का परिवर्तन:**
डीसी नॉर्थ को भी हटा दिया गया है।

5. **डॉक्टरों की शिकायतों के समाधान के लिए समिति:**
एक समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे, जो डॉक्टरों की शिकायतों का निवारण करेगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक को सकारात्मक बताया और डॉक्टरों से अपील की कि वे अपने ड्यूटी पर लौटें।

Visited 507 times, 35 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!